Tuesday, September 28, 2010

Aayurved : खट्टे नींबू के 10 मीठे गुण

1 शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।

2 नींबू के सेवन से सूखा रोग दूर होता है।

3 नींबू का रस एवं शहद एक-एक तोला लेने से दमा में आराम मिलता है।

4 नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।

5 नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़क कर जरा सा गर्म करके चूसने से मलेरिया ज्वर में आराम मिलता है।

6 नींबू के रस में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।

7 नौसादर को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद ठीक होता है।

8 नींबू के बीज को पीसकर लगाने से गंजापन दूर होता है।

9 बहरापन हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर डालें।

10 आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पिएँ, रक्त की कमी दूर होगी।
--
Me on net :
> >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
http://rajkumaratthenet.blogspot.com/
http://itronline.blogspot.com/

Virus Warning: Although the I have taken reasonable precautions to ensure no viruses are present in his email, sender (I) cannot accept responsibility for any loss or damage arising from the use of this email or attachment."

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.