Monday, February 28, 2011

Some of the major Highlights of Budget 2011. (recent Available)

Age of senior citizens is 60 Years
New category of Senior citizen introduced , age 80 years , exemption limit Rs 5,00,000/-

Minor change in Tax slab  1.60 to 1.80.

Salaried person does not have income from other sources, need not to file Return of income.

-टैक्स स्लैब में छूट की सीम बढ़ाई गई। अब 1.60 लाख रुपये के बदले 1.80 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

-सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स छूट की सीमा 2.40 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये की गई। इसके लिए उम्र की सीमा 65 से घटाकर 60 साल की गई।

-सीनियर सिटीजन में एक नई कैटिगरी भी बनाई गई है। 80 साल के ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

-लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड पर 20 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट एक साल और बढ़ाई गई।

-वेतनभोगी लोगों को अगर कोई अतिरिक्त आय नहीं है तो टैक्स रिटर्न नहीं देना होगा। इसीएस से टैक्स भुगतान की सुविधा पूरे देश में होगी

--
Me on net :
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
http://rajkumaratthenet.blogspot.com/

http://itronline.blogspot.com/

http://finance.groups.yahoo.com/group/It_law_reported


Virus Warning: Although the I have taken reasonable precautions to ensure no viruses are present in his email, sender (I) cannot accept responsibility for any loss or damage arising from the use of this email or attachment."

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.